स्थापना दिवस पर धूमधाम से निकाली गयी शोभायात्रा
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_319.html
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम क्षेत्र के रामदासपुर नेवादा मोहल्ला स्थित प्राचीन मंदिर में दुर्गा माता, राधा कृष्ण, चौरा माता आदि देवी—देवताओं के द्वितीय मूर्ति स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। पालकी पर देवी माता की मूर्ति रखकर डीजे की धुन पर युवा, महिलाएं, युवतियां, बच्चे, बूढ़े सभी नाचे गाते चलते रहे। हाथ में जय श्रीराम का झंडा लिए युवा वर्ग भक्ति गीत पर थिरकते आगे आगे चलते रहे। नेवादा मंदिर स्थल से उठी शोभायात्रा चौकियां चौराहा होते हुए शीतला चौकियां धाम पहुंचीं। वहां से वापस बड़ागर डीह बाबा चौराहा से नवीन सब्जी मण्डी रोड होते हुए मंदिर प्रांगण पर आकार समाप्त हुई। रामदासपुर नेवादा स्थित प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार करवाकर भक्तों ने मां दुर्गा, राधा कृष्ण, चौरमाता आदि देवी—देवताओं की मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में स्थापित किया था। उसी उपलक्ष्य में द्वितीय स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ कराया गया तथा विशाल भंडार का आयोजन हुआ। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने रामदासपुर, नेवादा, महंगूपुर, देवचंदपुर, चौकीपुर आदि क्षेत्रों से भक्तगण पहुंचते रहे। इस आयोजन में शम्भूनाथ गुप्ता, बच्चा जायसवाल एडवोकेट, बिनू जायसवाल, शुभम गुप्ता, अमरनाथ वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, विशाल सेठ आदि का विशेष सहयोग रहा।