ईओ की सूझ—बूझ से वर्षों का विवाद निबटा
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_31.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत में चोरसंड व एकरामगंज में नाली निर्माण को लेकर वर्षों से चला आ रहा विवाद सोमवार को समाप्त हो गया। विवाद का निस्तारण नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के अधिशासी अधिकारी डा अनुपम सिंह ने किया। बताया गया कि स्वयं डा. सिंह मौेक पर गये और दोनों पक्षों की बात सुनते हुये मामले का हल निकाल दिये जिससे गांव के लोगों में काफी खुशी है। इस अवसर पर समाजसेवी शोभनाथ यादव, अरविंद कन्नौजिया, जयहिंद यादव, प्रवेश यादव, विवेक यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।