चुनाव आयोग का चला डंडा, क़स्बे से हटाया गया बैनर पोस्टर
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_308.html
खेतासराय(जौनपुर)राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ़ से नगर निकाय के चुनाव के तारीखों का एलान होते ही प्रशासन हरक़त में आ गया है । दो चरणों मे 4 और 11 मई को मतदान होना है । जिसमे खेतासराय प्रथम चरण में मतदान तय है । यहां नगर पंचायत कर्मियों और पुलिस ने रविवार की शाम अभियान चलाकर पोस्टर और बैनर को खम्बों और दीवारों से उखाड़ दिया ।
तारीखों का एलान होते ही क़स्बे में हलचल बढ़ गई है । संभावित प्रत्याशी काम्बिंग करना शुरू कर दिये है । प्रथम चरण में 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन जमा होंगे । 20 अप्रैल को प्रत्याशियों के नामांकन की वापसी भी है । 13 मई को रिजल्ट भी आ जायेगा ।
इस से पहले निकाय चुनाव आरक्षण की लिस्ट आयोग द्वारा जारी हो चुकी है ।
एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर के सार्वजनिक स्थानों से पोस्टर बैनर हटाया गया है । आयोग के आदेश का कड़ाई से पालन होगा । किसी भी क़ीमत पर आचार संहिता का उलंघन नही होने दिया जाएगा ।