नामांकन के लिये बीएसए ने गांव में किया भ्रमण
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_284.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जपटापुर में स्कूल चलो अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल की अगुवाई में रैली निकाली गई। रैली में बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर अभिभावकों से नामांकन हेतु आह्वान कर रहे थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्वयं 25 बच्चों का नामांकन किया। साथ ही अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नामांकन हेतु हम सभी को मिलकर प्रयास करना है। कोई बच्चा नामांकन से छूटने न पाये।इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल निरंतर अभिभावक को प्रेरित कर रहे थे। प्रशांत मिश्र प्रदेश मंत्री एआरपी एसोसिएशन ने कहा कि 30 अप्रैल तक हमें नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करना है। रैली में एआरपी सुभाष यादव, सुजीत सोनकर, धर्मेन्द्र, अखिलेश, ग्राम प्रधान अशोक यादव, न्याय पंचायत बड़उर के अध्यापक सहित विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाध्यापक मनोज यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।