ओझाई के चक्कर पिता ने चढ़ा दी अपनी मासूम बेटी की बलि
बीते 24 अप्रैल को मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव के मालवीय का पुरा गांव में तलाब के किनारे एक सात वर्षीय अज्ञात बच्ची का सड़ा गला शव बरामद हुआ था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर तस्दीक करने के लिए सदर अस्पताल के शव गृह रखा दिया थी। पुलिस बच्ची की शिनाख्त करने में जुटी हुई थी इसी बीच 26 अप्रैल को उसी गांव का निवासी नेता बनवासी थाने पर जाकर बताया कि मृत बच्ची उसकी बेटी है। पांच दिन पूर्व उसकी तबियत खराब होने के कारण मौत हो गयी थी हम लोगो ने उसका शव तलाब के किनारे दफनाया था लेकिन जंगली जनवरो ने उसे बाहर निकाल दिया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार बच्ची का शिनाख्त होने के बाद मीरगंज पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि बच्ची की मौत बीमारी से नही बल्की उसकी गला रेतकर हत्या किया गया। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद पुलिस ने नेता बनवासी से कड़ाई से पुछताछ किया तो उसने बताया कि झाड़ फूक और ओझाई के चक्कर में गांव के ही ओझा पन्ना बनवासी ने मिलकर उसकी बलि चढ़ाई थी। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की चाकू बरामद करके
पुलिस ने दोनो आरोपियों को धारा 302,201 और 34 तहत आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।