कार—बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_276.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हुंसेपुर गांव में मंगलवार को कार और बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद यादव निवासी देवापार 30 वर्ष जिसकी दुकान कबूलपुर बाजार में है, किसी काम से केराकत की ओर जा रहा था। हुंसेपुर के पास कार और बाइक टक्कर होने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।