चौथे स्तम्भ के साथ दुर्व्यवहार लोकतंत्र के लिये घातक: नीरज पहलवान
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_27.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डाक बंगले पर बुधवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सपा नेता नीरज पहलवान की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है। सच को दबाने की नाकाम कोशिश करने में अधिकारी व कर्मचारी मस्त और व्यस्त हैं। सरकार सदन में जरूरी मुद्दों पर बहस नहीं करना चाहती है।साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले गौशाला की सच्चाई दिखाने वाले चार पत्रकारों पर मुकदमा पंजीकृत करना निंदनीय है, इसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है। चौथे स्तंभ के साथ दुर्व्यवहार लोकतंत्र के लिए घातक है। प्रदेश सरकार तानाशाही की तर्ज पर कार्य करने की तैयारी में है।
इस अवसर पर विजय दत्त मौर्य, डॉ हरिराम यादव, कमलेश यादव, गुड्डू चौहान, सुबास यादव, उदयराज, राम जोखन, लहरु यादव, समर बहादुर राजभर, यशवंत यादव, पंधारी यादव, विजय सरोज, धर्मेंद्र गौतम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर विजय दत्त मौर्य, डॉ हरिराम यादव, कमलेश यादव, गुड्डू चौहान, सुबास यादव, उदयराज, राम जोखन, लहरु यादव, समर बहादुर राजभर, यशवंत यादव, पंधारी यादव, विजय सरोज, धर्मेंद्र गौतम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।