मनबढ़ों ने रास्ता अवरूद्ध कर किया जानलेवा हमला
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_262.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। नेवढ़िया थाना अंतर्गत ग्रामसभा कुत्तूपुर के अहिरौली पाल बस्ती में 9 अप्रैल को रास्ता अवरुद्ध कर दबंगों द्वारा कुछ दबंगों ने लाठी, डंडों, रॉड, धारदार हथियार से रंजित पाल 20 वर्ष, लक्ष्मण पाल 45 वर्ष, राजदेव पाल 58 वर्ष, जड़ावती देवी 44 वर्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चारों लोगों का सिर फट गया, हाथ टूट गया। महिला के दांत टूट गये तथा मुंह और कमर में गम्भीर चोटें आयीं। सभी लहूलुहान होकर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गये। सूचना पर आधे घंटे बाद देर से पहुंचे एसओ नेवढिया एवं यूपी हेल्प 112 ने गम्भीर रूप से चोटिल लोगों को एंबुलेंस से बिना थाने के मेडिकल पेपर और बिना पुलिस के रामनगर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मामूली चोट लगे दबंगों को अनावश्यक दो अलग—अलग एम्बुलेंस से एक सिपाही तथा एक होमगार्ड के साथ जिला अस्पताल भेजवाया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर गंभीर रूप से जख्मी तथा मरणासन्न की स्थिति लोगों को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर लिया गया।वहीं जिला अस्पताल के डाक्टर और वार्ड ब्वॉय ने दबंगों को सिपाही व होमगार्ड के सामने ही डाटने लगे कि तुम दो लोगों को तो मामूली चोट आई है। बाकी लोग तो एकदम ठीक हो। किसी को जिला अस्पताल आने की जरूरत ही नहीं थी। दबंगों ने कहा कि साहब हम लोग बोले कि कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पुलिस वालों ने डाटकर कहां चलो जौनपुर।