खड़े ट्रैक्टर में टकराए बाइक सवार, दो घायल
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_260.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर),
पुलिस चौकी चौकियां धाम क्षेत्र के अलीखानपुर गांव के पास खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार टकरा गए। जिसमे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पंहुचे लोगो ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
बता दें कि शनिवार की देर रात लगभग साढ़े नौ बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अलीखान पुर गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली सहित खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तभी एक बाइक सवार तेज रफ्तार में आकर सीधा ट्रैक्टर में टकरा गया। टक्कर तेज होने के कारण उक्त बाइक सवार रंजीत कुमार 23 निवासी अलीखान पुर व उसी गांव का एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी चौकियां धाम रोहित मिश्रा ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया।