अराजक तत्वों ने तोड़ी डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_256.html
जलालपुर (जौनपुर ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर सोइरी गांव में कुछ अराजक तत्वों द्वारा डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया गया।
बुध्दवार की सुबह अंबेडकर स्थल पर लगी प्रतिमा का सिर तोड़कर गायब होने की सूचना पूरे गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित ग्रामीण तत्काल दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने लगें। सूचना के बाद तत्काल जलालपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव और सीओ केराकत गौरव शर्मा मौके पर पहुंचकर गयें और काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणों को अम्बेडकर की नई प्रतिमा लगाए जाने का आश्वासन देकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया।