टण्डन को चुनावी मैदान में हराने वाले मजबूत पहलवान की तलास कर रही है भाजपा, सपा और कांग्रेस
जौनपुर नगर पालिका परिषद के चेयर मैन की कुर्शी पर 20 वर्षो से टण्डन परिवार का कब्जा है। एक बार फिर यह सीट महिला के आरक्षित हो गयी है। निर्वतमान चेयर मैंन माया टण्डन पुनः हाथी पर सवार होकर चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। उनके पति चुनाव प्रचार की कमान सम्भाल लिया हैं। वे सुबह से देर रात पत्नी को एक बार फिर चेयर मैन बनाने के लिए खून पसीना बहा रहे है।
उधर माया टण्डन को हराने के लिए भाजपा, सपा और कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी की तलास कर रही है। सूत्रो की माने तो जातिगत आकड़े के अनुसार भाजपा और सपा मौर्या या वैश्य समाज का प्रत्याशी उतारने का मन बना लिया है। दोनो पार्टियां एक दूसरे का इंतजार कर रही है। यदि भाजपा ने मौर्या समाज का प्रत्याशी उतारा तो सपा वैश्य सामाज को मौका देेगी, बीजेपी वैश्व समाज को दांव पर लगाया तो सपा मौर्या समाज से प्रत्याशी उतारेगी। उधर कांग्रेस भी मजबूत प्रत्याशी की तलास में है।
उधर खबर मिली है भाजपा से दो मौर्या और दो वैश्य समाज के दावेदारो ने पर्चा खरीदकर भरने कें साथ सारा कागजी कोरम पूरा कर रहे है। जिसके कारण भाजपा समेत अन्य विपक्षी पार्टियों में हलचल तेज हो गयी है।
जीते गा तो टंडन ही
जवाब देंहटाएं