सपा ने एक वार्ड से दो लोगो को दिया टिकट
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_217.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव में एक वार्ड में अपने चहेते को सभासद बनाने के लिए सपा के दो नेताओ ने अपनी प्रतिष्ठा बना लिया , दोनों ने अपने अपने चहेते को एक ही वार्ड से साइकिल का सिम्बल दिलवाया अब अपने अपने चहेते का टिकट बरकरार रखने के लिए जिला संगठन पर दबाव बनाने में जुटे हुए है।
यह बवाल है नगर पालिका परिषद जौनपुर के नखास वार्ड का। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वार्ड से सपा के एक विधायक की पैरवी पर राजकुमार निषाद को सपा का टिकट मिला , राजकुमार ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया , इसी वार्ड से पूर्व मंत्री की पैरवी पर संदीप विश्वकर्मा को भी टिकट दे दिया गया।
इस मामले पर जिलाध्यक्ष राम अवध पाल ने बताया कि कन्फ्यूजन में एक वार्ड से दो लोगो को टिकट जारी कर दिया गया है , जिसका पहले नामांकन हुआ है आयोग उसे ही अधिकृत मानेगा ।