डॉ मंजू सिंह उ०प्र०रासेयो विशेष कार्याधिकारी एवम राज्य सम्पर्क अधिकारी नियुक्त
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_2.html
जौनपुर । राष्ट्रीय सेवा योजना को वर्षों से समर्पित एवम् इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के घटक एसपीएम कॉलेज में वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत डॉ मंजू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष कार्याधिकारी एवम् राज्य संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का नेतृत्व करने वाले आर एस के डी पी जी कॉलेज राजनीति विज्ञानं प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने बधाई दी है।
डॉ पाण्डेय ने बताया कि डॉ मंजू सिंह सामाजिक सरोकारों के प्रति सदैव से ही समर्पित रही हैं। उन्होंने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के साथ ही साथ सामाजिक रूप से भी अपनी संवेदनशीलता को मुखरित किया है। मुम्बई विश्वविद्यालय से स्नातक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक व पी-एच०डी० की उपाधि प्राप्त डॉ सिंह मेधावी छात्रा होने के साथ -साथ 8 MAH Girls Bn एनसीसी की बेस्ट कैडेट व सी सर्टिफिकेट होल्डर भी रहीं हैँ व 2/16 यू पी बटालियन की एन सी सी अधिकारी भी रही हैँ । राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए डॉ सिंह ने गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली, राष्ट्रीय एकता शिविर बंगलोर, नेशनल युथ फेस्टिवल उदयपुर व लखनऊ, विंटर एडवेंचर कैंप अरुणाचल प्रदेश आदि अनेकों महत्वपूर्ण अवसरों पर उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व यू पी कॉन्टिनजेन्ट लीडर के रूप में किया है ।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक की ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए डॉ सिंह ने एन एस एस की हर् इकाई को जन जागरण के मेगा अवेयरनेस के कार्यक्रमो जैसे सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, चुनाव सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमो के साथ ही साथ महिला एवं बाल विकास के बहुत सारे कार्यक्रमों के लिए जनजागरण का माध्यम बनाया है । डॉ सिंह 2019 के प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान 3000 वालंटियर्स को प्रशिक्षित कर माघमेला व पुलिस प्रशासन के साथ कार्य करने हेतु साहस व ऊर्जा के साथ नेतृत्व कर चुकी हैं । उन्हें गुआनगज़ौ (चीन) में संपन्न अंतराष्ट्रीय समागम में भारत के ग्रुप लीडर का प्रतिनिधित्व करने का गौरव भी प्राप्त है। उनकी इन्हीं महनीय भूमिकाओं को सम्मान देते हुए सरकार द्वारा रासेयो राज्य संपर्क अधिकारी एवं विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना अत्यंत श्रेष्ठतम उपलब्धियों को प्राप्त करेगा इस बात की अपेक्षा ही नहीं विश्वास भी है।