शिक्षा प्राप्त करना कानूनी अधिकार है : बीएसए

 जौनपुर। विकास खंड करंजाकला अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय छुंछा  के सेवित क्षेत्रों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में सघन स्कूल चलो अभियान चलाया गया जो दलित  व लोहार बस्ती होते हुए मुसहर बस्ती में रुका जहां कुल 20 बच्चों का नामांकन स्वयं आवेदन भरकर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. पटेल एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने किया।

इसके पश्चात विद्यालय परिसर में आयोजित अभिभावक जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना कानूनी अधिकार है जिसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सभी सम्मानित शिक्षक कृत संकल्पित है। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके मुख्य अतिथि ने किया। सभी नव नामांकित बच्चों को कॉपी—पेंसिल प्रदान कर माल्यार्पण करके प्रेरित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो सबका मन मोह लिया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ अतुल प्रकाश यादव सहित बच्चों को तैयार करने वाली शिक्षामित्र सरिता शर्मा सहित पूरे स्टाफ की सराहना सभी अतिथियों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह एवं संचालन छात्र आदित्य छात्रा सृष्टि, आशीष यादव एवं संजय यादव ने संयुक्त रूप से किया। स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर डॉ अतुल प्रकाश यादव ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण यादव ने किया।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ गाजीपुर के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह, लाल साहब यादव, अमर बहादुर यादव, मनोज यादव, अतुल सिंह, दीपमाला, नीतीश सिंह, शैलेंद्र पाल, अनिल यादव, डॉ रामसिंह, मोहम्मद हाशिम, सुरेश चंद पाठक, रेखा भारती, मदन लाल, आनंद यादव, राय साहब यादव, हरिश्चंद्र यादव, यशवंत सिंह, विजय शंकर यादव, राहुल कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4493031177097989946

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item