सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_182.html
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स से संबंधित छात्र-छात्राओं के लिए भारत स्काउट और गाइड ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह व पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेंद्र सिंह सहित बदलापुर तहसील के स्काउट गाइड प्रभारी सुनील यादव ने आयोजित ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का निरीक्षण किया।
महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. कर्मचन्द यादव ने भारत स्काउट और गाइड ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। रेंजर्स प्रभारी डॉ. रेखा मिश्रा और ट्रैनिंग काउन्सलर सोनम गुप्ता ने प्रतियोगिता को शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। इस दौरान प्रो. धीरेन्द्र पटेल द्वारा ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं और रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया गया जिससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।