सन्त मिलन सम सुख जग नाही: डा. उमेश चन्द्र

 सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित ऊंचगांव में क्षेत्र पंचायत प्रमुख विद्या देवी के निवास पर पधारे संत प्रवर कथा ब्यास चिन्मयानन्द जी बापू ने परिवार सहित उपस्थित लोगों की मंगलकामना कर आशीर्वाद दिया।विदित है कि बापू जी की सप्त दिवसीय अमृतमयी भागवत कथा अरसिया गांव में बदलापुर भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के संयोजन में चल रही है। लक्ष्मी और सरस्वती से पल्लवित प्रमुख परिवार बापू जी के दर्शन लाभ से कृतार्थ हो गया। प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी सपत्नीक प्रमुख विद्या देवी के साथ बापू जी का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रमुख के ज्येष्ठ सुपुत्र प्रबंधक डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी बापू के दर्शन से आह्लादित होकर इसे ईश्वर की बड़ी अनुकम्पा बताते हुये कहा कि 'निज जन जानि राम मोहिं संत समागम दीन्हʼ। आज मानस की यह चौपाई हमारे परिवार के लिए फलीभूत हुई है। संत मिलन बड़े भाग्य से होता है। इस संसार में संत दर्शन से बड़ा कोई सुख नहीं है। डाॅ. तिवारी ने भी आत्मानुराग भाव से बापू जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बापू जी के सानिध्य उपस्थित सभी भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे, विनोद पाण्डेय, दुष्यन्त मिश्र, डाॅ. रणंजय सिंह, दानपति पाण्डेय, अमरजीत मिश्र, चन्द्रभूषण सिंह, दयाराम पाण्डेय, विजय प्रकाश शुक्ल, अजय पाण्डेय, राजेश उपाध्याय, पप्पू सिंह, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2168001879218078111

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item