शत—प्रतिशत रहा मां शारदा स्कूल की छात्राओं का परिणाम
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_171.html
सिकरारा, जौनपुर। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने के बाद क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जश्न का माहौल दिखा। सिकरारा के माँ शारदा बालिका इंटर कालेज खानापट्टी में हाईस्कूल की परीक्षा में छात्रा विशाखा सिंह व महिमा कनौजिया ने 96.83 प्रतिशत अंक पाकर जनपद के टॉप 10 सूची में 8वां स्थान पाने पर विद्यालय में जश्न का माहौल दिखा।प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह एडवोकेट ने दोनों टॉपरों मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके परिजनों ने भी खुशी जाहिर किये।
विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा युक्ता मौर्य ने 95.17 प्रतिशत अंक व माही प्रजापति 94.17 प्रतिशत, श्रद्धा गुप्ता 93.17 प्रतिशत, श्रेया यादव 92.67 प्रतिशत, आँचल गौतम व दिव्या कनौजिया ने 91.67 प्रतिशत, कोमल गुप्ता व अलीन यशरीब ने 92.17 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया जबकि इंटर की छात्राओं ने ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
प्रधानाचार्य शरद सिंह, शिक्षक सुशील सिंह, श्रवण जायसवाल, अजय गुप्ता, दिलीप सिंह, कविता सिंह आदि ने मेधावी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा युक्ता मौर्य ने 95.17 प्रतिशत अंक व माही प्रजापति 94.17 प्रतिशत, श्रद्धा गुप्ता 93.17 प्रतिशत, श्रेया यादव 92.67 प्रतिशत, आँचल गौतम व दिव्या कनौजिया ने 91.67 प्रतिशत, कोमल गुप्ता व अलीन यशरीब ने 92.17 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया जबकि इंटर की छात्राओं ने ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
प्रधानाचार्य शरद सिंह, शिक्षक सुशील सिंह, श्रवण जायसवाल, अजय गुप्ता, दिलीप सिंह, कविता सिंह आदि ने मेधावी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।