केराकत पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों संग 5 चोरों को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_17.html
केराकत, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धारा 411/465 भादंवि से संबंधित 5 चोरों को ग्राम खड़हर डगरा चौकी मुफ्तीगंज थाना केराकत से गिरफ्तार कर लिया गया। साथही इन चारों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार चोरों में प्रिन्स राय उर्फ जय राय पुत्र स्व0 अमरजीत राय निवासी कोठिया थाना तहवरपुर जनपद आजमगढ़, कृष्ण उर्फ जोहन यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी आराजी देवली अमरा थाना गौराबादशाहपुर, आदित्य राय पुत्र अनिल राय निवासी अमरा थाना गौराबादशाहपुर, प्रीतम यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी देवली अदायी थाना गौराबादशाहपुर एवं चन्दन खैरवार पुत्र संतोष खैरवार निवासी अहन थाना केराकत हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शिवप्रसाद पाण्डेय मुफ्तीगंज चौकी, उ0नि0 अनिरुद्ध सिंह, हे0का0 महेन्द्र कुमार, हे0क0 फुल कुमार द्विवेदी एवं का0 निक्कू चौधरी शामिल रहे।