रक्तदान जीवन पर सबसे बड़ा उपकार है : मो सिराजुद्दीन
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_166.html
जौनपुर। नेशनल हॉस्पिटल विशेश्वरपुर जौनपुर में खून की कमी के कारण जिंदगी और मौत झेल रहे हाजी मकबूल साहब को सिराजे हिंद सहयोग फाउंडेशन के सदस्य श्री अमित सिंह रॉकी द्वारा किए गए रक्तदान को जीवन पर सबसे बड़ा उपकार बताते हुए सिराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी मोहम्मद सिराजुद्दीन अमित सिंह रॉकी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वास्थ्य की कामना किया।