घर पर पढ़ाई करके प्राथमिक स्कूल की टीचर बनी P C S अधिकारी
नगर सुक्खीपुर कालोनी के निवासी हरिश चंद्र गुप्त की बेटी संस्कृति गुप्ता ने लोकसेवा आयोग परीक्षा परिणाम में मैनेजर खादी एवं ग्रामोद्योग पद पर चयनीत हुई है। संस्कृति ने शिराज ए हिन्द डॉट काम से बीतचीत बतायी कि उसने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती बाल मंदिर बारीनाथ ऊर्दू बाजार से हासिल की है तथा इण्टर तक की पढ़ाई गौतबुध्द इण्टर कालेज चम्बल तारा से की है पोस्ट ग्रेजुएट टीडी पीजी कालेज से पूरी करने के बाद 2017 में बीटीसी किया।
2018 में वह प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक पद पर चयनीत होने के बाद कम्पोेजिट विद्यालय करंजाकला में सहायक अध्यापिका पद पर सेवा दे रही थी। लेकिन उसने पढ़ाई नही छोड़ी घर पर रहकर अपने मामा रजनीश प्रजापति के निर्देशन तैयारी की जिसका परिणाम रहा कि आज उसे यह सफलता मिली है। संस्कृति ने बताया कि अभी हमारा लक्ष्य पूरा नही हुआ । मै आईएएस व पीसीएस अफसर बनने के लिए पढ़ाई जारी रहेगी। उसने अपने सफलता का श्रेय अपनी माता अनीता गुप्त, पिता हरिश चंद्र गुप्त, मामा रजनीश प्रजापति औेर गुरूजनों को दी है।
आपको बताते चले ही संस्कृति के पिता हरिश चंद्र गुप्त वर्तन व्यापारी है उनकी सब्जी मण्डी के पास मार्डन ग्लास स्टोर्स के नाम से दुकान है माता अनीता गृहणी है।