प्रेक्षक ने कजगांव व जफराबाद के बूथों का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_138.html
सिरकोनी, जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना को लेकर रविवार को चुनाव आयोग के प्रेक्षक ने नगर पंचायत कजगांव तथा जफराबाद का निरीक्षण किया। चुनाव प्रेक्षक पहले जफराबाद के केपी पांडेय इंटर कालेज तथा इसके बाद प्राथमिक विद्यालय पर बनाये गए बूथ का निरीक्षण किये।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पर कस्बे के सम्भ्रांत लोगों से चुनाव को लेकर चर्चा किया। साथ ही कहा कि वे बिना किसी डर या प्रलोभन के मतदान में हिस्सा लें। किसी भी तरह की गड़बड़ी या कोई दिक्कत मतदान में हो तो उसकी सूचना मुझे या पुलिस को निडर होकर दें।इसके बाद प्रेक्षक नगर पंचायत कजगांव के श्री रामनिरंजन इंटर कालेज बूथ गये जहां उन्होंने मतदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उनके साथ थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, चौकी प्रभारी आशीष पांडेय आदि मयफोर्स मौजूद रहे।