पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_113.html
खेतासराय(जौनपुर) मंगलवार की दिवंगत पत्रकार सत्य प्रकाश ' रिंकू' श्रीवास्तव के तीसरी पुण्यतिथि पर याद करते हुए अखबार नवीसों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया।मूलरूप से क्षेत्र के फरीदपुर जैगहा गांव निवासी मीडिया क्षेत्र में काफी नाम कमाया था। कोरोना महामारी में इनका निधन हो गया था। इस दौरान उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र के एक मुकाम हासिल किये थे जो बेहद मिलनसार थे जो असमय जाना कष्टकारी है।
वरिष्ठ पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी ने कहा कि कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाला साथी की कमी जीवनभर खलती रहेगी, यह हम पत्रकारों के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं कि जा सकती है। सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से पत्रकार आनंद सिंह, यूसुफ खान, विवेक श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, सुरेश कुमार,अहसान हैदर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।