समाज विरोधी क्रिया कलाप में सक्रिय तीन आरोपियों पर लगा गैगस्टर

 
जौनपुर। नेवढ़िया थाने की पुलिस द्वारा हत्या ,लूट और  छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय तीन शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। 


            पुलिस मीडिया सेल के अनुसार  पुलिस अधीक्षक  डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नेवढ़ियाँ थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र द्वारा थाना  पर पंजीकृत मु0अ0सं0 20/23 धारा 394/411 भादवि थाना नेवढिया जनपद  2. मु0अ0सं0 24/23 धारा 307 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी गनेशपुर थाना बरसठी   उम्र करीब 22 वर्ष ,  राहुल यादव पुत्र जगनारायण यादव निवासी महमदपुर थाना मडियाहूँ   उम्र करीब 20 वर्ष 3. रंजीत सरोज पुत्र सत्यप्रकाश सरोज निवासी जमालिया थाना मडियाहूँ जो अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक व बुनियादी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से  अकेले या सामूहिक रुप से लूट पाट, हत्या के प्रयास अवैध असलहे का प्रयोग करने के अपराध में संलिप्त हैं तथा अन्य प्रकार से समाज विरोधी क्रिया कलाप में सक्रिय हैं ।
 इस गैंग के लीडर व सदस्य भा0द0वि0 के अध्याय 16,17 में वर्णित अपराध कारित करने के अभ्यस्त अपराधी हैं । इस गिरोह की सक्रियता अन्तर्जनपदीय है जिनका थाना स्थानीय क्षेत्र व जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र व अन्य जनपद के थाने के जनमानस में भय एवं आतंक है इनके भय व आतंक से जनता का व्यक्ति इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने या साक्ष्य देने का साहस नही करता है ।
इस गिरोह द्वारा किया गया आपराधिक कार्य गिरोहबन्द अधिनियम की धारा-2(ख) की उपधारा (एक) से लेकर (पच्चीस) से आच्छादित है । जो उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 की धारा 3(1) के तहत दण्डनीय अपराध है । सभी अभियुक्तगण के विरूद्व उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 - 1986 की धारा 3(1) अपराध प्रथम दृष्टया सृजित होता है । इनके विरुद्ध उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम – 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु गैंग चार्ट तैयार कर अनुमोदन हेतु उच्चाधिकारीगण को पूर्व में प्रेषित की गयी थी श्रीमान जिलाधिकारी जौनपुर महोदय कार्यालय से प्राप्त अनुमोदितशुदा गैंगचार्ट के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 बनाम 1. मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी गनेशपुर थाना बरसठी  जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष (गैंगलीडर) 2. राहुल यादव पुत्र जगनारायण यादव निवासी महमदपुर थाना मडियाहूँ  जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष (सदस्य) 3. रंजीत सरोज पुत्र सत्यप्रकाश सरोज निवासी जमालिया थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष (सदस्य ) पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । 


*आपराधिक इतिहास –* 
*1. मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी गनेशपुर थाना बरसठी  जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष* 
1.मु0अ0सं0-.24/23 धारा-307 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर 
2.मु0अ0सं0-25/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 -20/23 धारा 394/411 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर 
4.मु0अ0सं0-152/2018 धारा-323/504 भादवि व 3(1)द,ध एससीएसटी एक्ट थाना बरसठी जनपद जौनपुर
5.मु0अ0सं0-114/2020 धारा-188/323/504/506 भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर । 
6.मु0अ0सं0 106/2021 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर । 
7.मु0अ0सं0 134/2022 धारा -147/148/149/323/302/120बी/34 भादवि थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर ।
8.मु0अ0सं0 143/2022 धारा – 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर
9. मु0अ0सं0 59/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम – 1986 थाना नेवढिया जौनपुर
*2. राहुल यादव पुत्र जगनरायण यादव निवासी महमदपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष ।*
1.मु0अ0सं0-.24/23 धारा-307 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0-26/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
3. मु0अ0सं0 -20/23 धारा 394/411 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
4. मु0अ0सं0 134/2022 धारा -147/148/149/323/302/120बी/34 भादवि थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर
5. मु0अ0सं0 59/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम – 1986 थाना नेवढिया जौनपुर
*3.रंजीत सरोज पुत्र अज्ञात निवासी जमालिया थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर* 
1.मु0अ0सं0-24/23 धारा-307 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 -20/23 धारा 394 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर 
3.मु0अ0सं0 59/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम – 1986 थाना नेवढिया जौनपुर

Related

जौनपुर 5529918259457970983

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

जौनपुर की बेटी छत्तीसगढ़ में बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर की बेटी ने छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा कायम किया है। वह भाजपा से निर्विरोध ज़िला बलौदा भाटापार छत्तीसगढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी जिन्होंने समूचे क्षेत्र का न...

प्रदेश सरकार जनता के साथ कर रही छलावा: आशुतोष सिन्हा

धर्मापुर बाजार व पहेतियां गांव में शिक्षक एमएलसी ने सपाजनों संग की बैठकधर्मापुर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी आशुतोष सिन्हा धर्मापुर बाजार व पहेतियां मोड़ पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक क...

पेड़ कटेंगे तो छांव कहां मिलेगी?

जौनपुर। जौनपुर सोशल फोरम की बैठक में जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे पर गहरी चिंता जताई गई। रासमंडल स्थित रामेश्वर शिशु विहार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मार्च के दूसरे पखवाड़े में ही गर्मी का...

साहब लाल गौतम बनाये गये समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष  श्याम लाल पाल के सहमति पर जिले के करंजाकला ब्लाक निवासी साहब लाल गौतम को प्रदेश सच...

करेंट से महिला की गयी जान

 जौनपुर। शाहगंज नगर के अंबेडकरनगर मोहल्ला निवासी महिला विद्युत करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोष...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

इस तरह निरंतर संघर्ष होते रहना चाहिए

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item