विरेन्द्र ने यूजीसी नेट परीक्षा 98.16 प्रतिशत से किया उत्तीर्ण
https://www.shirazehind.com/2023/04/9816.html
जौनपुर। जनपद के प्यारेपुर निवासी विरेन्द्र सिंह यादव ने इतिहास विषय से दिसम्बर 2022 के यूजीसी नेट परीक्षा को 98.16 प्रतिशत स्कोर के साथ उत्तीर्ण किया। यूजीसी नेट में यह इनका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में 0.52 मार्क से वह असफल रहे थे। विरेन्द्र बड़े ही मेहनती व शालीन स्वभाव के व्यक्ति हैं। इनकी इस सफलता से परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस परीक्षा का परिणाम एनटीए द्वारा 13 अप्रैल को घोषित किया गया था।