अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 7 अप्रैल को
https://www.shirazehind.com/2023/04/7.html
जौनपुर। जनपद की अग्रणी साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था अपूर्वा भारती के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन 7 अप्रैल शुक्रवार को इंग्लिश क्लब(जौनपुर क्लब)भारती नगर के प्रांगण में आयोजित किया गया है |
उक्त जानकारी देते हुए मंत्री राधेश्याम पांडे ने बताया कि अमित शुक्ला (रीवा मध्य प्रदेश) महेश डोंगरा(राजस्थान) प्रमोद पंकज (लखनऊ) नीरज पांडे (रायबरेली)पियूष राय चंदन( मुंबई) विभा शुक्ला (बिहार)संदल अफरोज (अमेठी) आदि कवि एवं कवयित्रियां पधार रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.एन त्रिपाठी प्रोफ़ेसर बीएचयू वाराणसी एवं सदस्य लोक सेवा आयोग लखनऊ होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रमुख उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह, दिनेश टंडन पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद जौनपुर एवं डॉ जयेश सिंह बाल रोग विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने लोगो से अनुरोध किया की सभी कार्यक्रम में सहभागी बनकर आयोजन को सफल बनाएं।