50 हजार रूपये की हुई उचक्कागिरी
https://www.shirazehind.com/2023/04/50.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस ऑफिस के पास उचक्के ने मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर 50 हजार रूपये उड़ाये जिसकी जानकारी होने पर वह अवाक रह गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नईगंज निवासी स्वास्थ्य विभाग के लिपिक इम्तियाज अहमद पुलिस ऑफिस के पिछले हिस्से कचहरी रोड पर स्थित बैंक से 50000 निकाले। पैसा निकालकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखा जिसमें कई चेक व आवश्यक दस्तावेज भी रहे। मोटरसाइकिल खड़ी करके पुलिस ऑफिस के पास रहने वाले व्यक्ति से मिलने गये कि इधर डिग्गी तोड़कर उचक्के 50 हजार रूपये सहित अन्य कागजात पार कर दिये। इम्तियाज अहमद ने घटना की सूचना मियांपुर पुलिस चौकी को दिया जिस पर पुलिसिया छानबीन शुरू हो गयी लेकिन समाचार लिखे जाने तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था।