प्रदेशस्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता 3 से

 जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 वॉलीबाल संघ के समन्वय से प्रदेशस्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 मई तक स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में सब-जूनियर बालिका वॉलीबाल का जनपदीय चयन परीक्षण 27 अप्रैल को पूर्वान्ह 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले बालिकाओं की आयु 1 जनवरी 2007 या उसके बाद की होनी चाहिए।

जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 29 अप्रैल 2022 को प्रातः 9 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
उक्त के अतिरिक्त प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 11-14 मई तक स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में किया जा रहा है जिसका जनपदीय चयन परीक्षण इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में 6 मई को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले बालकों की आयु 01 जनवरी 2007 या उसके बाद की होनी चाहिए। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा।
मण्डलीय चयन परीक्षण 8 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी में किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र तैयार कराकर एवं पात्रता प्रमाण के साथ आधार कार्ड एवं जन्म तिथि प्रमाणित की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें एवं मूल प्रति अपने साथ लेकर अवश्य आयें।

Related

जौनपुर 435753266293079308

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item