फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट एवं जारा इवेंट का समर कैम्प 2 मई से
https://www.shirazehind.com/2023/04/2_29.html
जौनपुर। कला एवं संस्कृति को जौनपुर में आगे बढ़ावा देने के लिए फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट एवं जारा इवेंट द्वारा 2 मई को समर कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि डॉ. गोरखनाथ पटेल बेसिक शिक्षा अधिकारी रहेंगे। कैंप 2 से 30 मई तक चलेगा जिसमें बच्चे, बच्चियों एवं महिलाओं को डांस, जुंबा, गिटार, ढोलक के अलावा अलग-अलग एक्टिविटी सिखाई जाएगी।
एक माह सीखने के बाद 4 जून को इन बच्चों को एक मंच दिया जाएगा जिसमें किड्स फैशन शो किड्स डांस कंपटीशन का आयोजन भी होगा। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कैंप के दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं अलग-अलग क्षेत्रों से विशेषज्ञ को बुलाकर मोटिवेशनल क्लास भी चलेगा। इस आशय की जानकारी मीनाज शेख डायरेक्टर ने देते हुये बताया कि उक्त आयोजन को कराने में सलमान शेख कोरियोग्राफर, हर्षवर्धन रघुवंशी, स्वराम शर्मा एक्टर डायरेक्टर सहित पूरी टीम लगी हुई है।