बीएसए ने अभियान का नेतृत्व कर 21 बच्चों का किया नामांकन
https://www.shirazehind.com/2023/04/21.html
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने प्राथमिक विद्यालय सदरूद्दीनपुर से सेवित पूरा शेरखान (हेला बस्ती) में स्कूल चलो अभियान रैली का नेतृत्व कर बस्ती के 21 बच्चों का नामांकन किया तथा बच्चों को माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरित करते हुए विद्यालय में प्रवेश कराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बस्ती के लोगों को शिक्षा से लाभ व शिक्षा हेतु सरकार की योजनाओं को बताया गया तथा बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया। इनके द्वारा अभियान में शामिल एआरपी व शिक्षकों को नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने के उपाय भी बताया गया। अभियान में शामिल खंड शिक्षा अधिकारी बक्शा उदयभान कुशवाहा ने विभाग द्वारा गुणवत्तायुक्त शिक्षा से लोगों को अवगत कराया।अभियान में विकास खण्ड बक्सा के एआरपी विष्णुशंकर सिंह, लाल साहब यादव व चतुर्भुज यादव, अवकाश प्राप्त शिक्षक श्यामलाल मौर्य प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष लाल साहब यादव, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय उटुरुकला जय प्रकाश पाण्डेय शामिल रहे। अभियान में शामिल होने व उत्साहवर्धन के लिए प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सदरूद्दीनपुर मनोज उपाध्याय ने सबको धन्यवाद दिया।