टॉप 20 गैंगेस्टर के जमानतदार ने वापस ली जमानत

 खेतासराय(जौनपुर)  टॉप 20 गैंगस्टर का जमानतदार ने न्यायालय में अर्जी डालकर जमानत से मुकर गए । यह बदमाश आर्म एक्ट में पहले से जिला कारागार में निरुद्ध है । आजमगढ़ और जौनपुर में जर्रायम में सक्रिय स्थानीय थाने का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है । 

 पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द नरवा गांव निवासी बबलू राजभर पुत्र चंद्रशेखर राजभर पर मुगराबादशाहपुर थाने पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज था । जिसकी जमानत उसके द्वारा करा ली गई थी । हालांकि अभी वह जिला कारागार में निरुद्ध है । 

उक्त गैंगेस्टर का जमानतदार शारदा देवी पत्नी मुरली गोधना ने न्यायालय में अर्जी लगाकर जमानत वापस करा ली । उनका तर्क था कि यह पेशेवर अपराधी है । 

विदित होकि बीते सोमवार को उक्त बदमाश डोभी रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस की चेकिंग के दौरान वह मय तमंचा और कारतूस के साथ हत्थे चढ़ गया था । एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त हिस्ट्रीशीटर पर दो जनपद में आपराधिक गतिविधिया है । उसपर लूट, चोरी समेत कुल तेरह संगीन मामले दर्ज है । जमानतदार ने जमानत वापस ले ली ।

Related

जौनपुर 8133384255397662508

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item