18 नए बच्चो ने लिया दाखिला
https://www.shirazehind.com/2023/04/18.html
जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विकासखंड केराकत के प्राथमिक विद्यालय कन्या सरौनी पर ’’नामांकन मेले’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसपास की बस्तियों एवं गांव में संचालित ईट-भट्टे के कुल 18 बालक, बालिकाओं का कक्षा 1 में नामांकन किया गया। नामांकन मेले में पूर्व विधायक केराकत दिनेश चौधरी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बच्चों का विवरण प्रथम प्रवेश पंजिका में दर्ज किये गये। इस अवसर पर बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गयी।
पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने विद्यालयों के बदलते हुए कलेवर एवं परिषदीय विद्यालय में बढ़ते हुए नामांकन पर प्रसन्नता व्यक्त की। सरकारी योजनाओं की सफलता का परिचायक बताया। ’जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉ गोरखनाथ पटेल ने शिक्षकों का आवाहन किया कि घर-घर जाकर 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें। खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने कायाकल्प, डीबीटी आदि पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एआरपी, शिक्षक, अभिभावक, ग्राम प्रधान, शिक्षक संकुल, अध्यापक उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने विद्यालयों के बदलते हुए कलेवर एवं परिषदीय विद्यालय में बढ़ते हुए नामांकन पर प्रसन्नता व्यक्त की। सरकारी योजनाओं की सफलता का परिचायक बताया। ’जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉ गोरखनाथ पटेल ने शिक्षकों का आवाहन किया कि घर-घर जाकर 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें। खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने कायाकल्प, डीबीटी आदि पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एआरपी, शिक्षक, अभिभावक, ग्राम प्रधान, शिक्षक संकुल, अध्यापक उपस्थित रहे।