अध्यक्ष पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

 जौनपुर।  नगर पालिका परिषद जौनपुर में अध्यक्ष पद के लिए 01, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 05, नगर पंचायत कचगांव में 05, नगर पंचायत जफराबाद में 01, नगर पंचायत रामपुर में 01 एवं नगर पंचायत बदलापुर में 04 कुल 17 नामांकन किया गया। 

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद जौनपुर में सदस्य के लिए 16, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 12, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में 05, नगर पंचायत कचगांव में 24, नगर पंचायत जफराबाद में 05, नगर पंचायत खेताससराय में 06, नगर पंचायत मछलीशहर में 08, नगर पंचायत मड़ियाहूं में 09, नगर पंचायत रामपुर में 21 एवं नगर पंचायत बदलापुर में 26, नगर पंचायत केराकत में 02 कुल 134 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।

 नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के पाचवें दिन आज जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 04 अभ्यर्थियों द्वारा 09 सेट में, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 03 अभ्यर्थियों द्वारा 05 सेट में, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 03 अभ्यर्थियों द्वारा 09 सेट में, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 02 अभ्यर्थियों द्वारा 02 सेट में, नगर पंचायत कचगांव में 02 अभ्यार्थी द्वारा 02 सेट में, नगर पंचायत जफराबाद में 03 अभ्यर्थियों द्वारा 03 सेट में, नगर पंचायत खेतासराय में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 05 सेट में, नगर पंचायत मछलीशहर में 02 अभ्यर्थियों द्वारा 03 सेट में, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 07 सेट में, नगर पंचायत रामपुर में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 07 सेट में, नगर पंचायत बदलापुर में 12 अभ्यर्थियों द्वारा 12 सेट में, नगर पंचायत केराकत में 01 अभ्यर्थियों द्वारा 01 सेट में कुल 44 अभ्यर्थियों द्वारा 66 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया।        
            जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 29 अभ्यर्थियों द्वारा 34 सेट में, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 10 अभ्यर्थियों द्वारा 10 सेट में, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 21 अभ्यर्थियों द्वारा 44 सेट में, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 16 अभ्यर्थियों द्वारा 16 सेट में, नगर पंचायत कचगांव में 0 अभ्यर्थियों द्वारा 0 सेट में, नगर पंचायत जफराबाद में 03 अभ्यर्थियों द्वारा 04 सेट में, नगर पंचायत खेतासराय में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 10 सेट में, नगर पंचायत मछलीशहर में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 13 सेट में, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 04 सेट में, नगर पंचायत रामपुर में 12 अभ्यर्थियों द्वारा 14 सेट में, नगर पंचायत बदलापुर में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 10 सेट में, नगर पंचायत केराकत में 03 अभ्यर्थियों द्वारा 03 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया गया। अध्यक्ष पद के लिए कुल 44 अभ्यर्थियों द्वारा 66 सेट में एवं सदस्य पद के लिए 128 अभ्यर्थियों द्वारा 162 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया गया।  
            

Related

जौनपुर 6497724736257992690

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item