12वीं में फेल छात्र का उपचार के दौरान वाराणसी में मौत
https://www.shirazehind.com/2023/04/12.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर ) 12वीं में फेल छात्र द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिए जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती उक्त छात्र की उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव निवासी चंद्रेश मिश्रा के 18 वर्षीय पुत्र युवराज मिश्रा जो कि 12वीं में फेल हो गया था 25 अप्रैल की विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेना मौत का कारण बन गया। 12वीं की परीक्षा में फेल छात्र यूवराज इस बात को इतना दिल से लगा बैठा कि उसने 25 अप्रैल की देर रात किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पता चलने पर परिजन उसे आनन-फानन में उपचार हेतु लेकर जिला अस्पताल भागे जहां से बेहतर उपचार हेतु से वाराणसी रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान युवराज की शुक्रवार की रात युवराज की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में रोना पीटना मचा रहा।