विधायक लकी यादव समेत 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। ठेकेदार की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस विधायक लकी यादव समेत दस अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर मारने पीटने , सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने समेत 7 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही सपाइयों में हड़कम्प मच गया है। 

शहर कोतवाल को ठीकेदार  हितेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 सत्यप्रकाश सिंह निवासी ग्राम डिहजहानिया थाना बक्शा ने तहरीर दिया कि मैं  लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदार हू । 23 अप्रैल  को रात्रि समय करीब 10.30 बजे अवस्थपना निधि के तहत जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज सड़क चौड़ीकरण एंव नाली निर्माण का कार्य चल रहा है । मै तथा अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भाष्कर पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम डहिया थाना मुगलसराय जि० चन्दौली अपनी टीम के साथ बर्तमान विधायक घर के सामने विपिरत पटरी पर नाप एंव जोख का कार्य क रहे थे। कि विधायक लकी यादव अपने आठ दस समर्थको के साथ गाली गलौज करते हुए कार्य बन्द कराने लगे हम लोगो ने कार्य बन्द करने से मना किया तो अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर एंव मुझे तथा मेरे चाचा  चन्द प्रकाश सिंह मारने पीटने लगे,  अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर मुझे तथा स्वदेश दीपक को पकड़कर अपने घर में बैठा दिये तथा बन्धक बना लिये। हमारी टीम से किसी ने पुलिस को सुचना दिया तो हम लोगो को जान से मारने कि धमकी देने लगे। पुलिस के आने पर किसी तरह हम लोग जान बचाकर भागे । 

विधायक लकी यादव व उनके सर्मथकों द्वारा हम लोगो को मारा पिटा गया है । तथा सरकारी कार्य में बधा पहुचाया गया है तथा इनके द्वारा धमकी दि गई है कि दुबारा काम शुरु किया तो जान से मार देंगे । 

तहरीर के आधार पर पुलिस ने लकी यादव समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,323,332,342, 353, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


Related

डाक्टर 5505681244613658455

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item