जौनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 10, कचगॉव के लिए बिके 36 पर्चे

 जौनपुर। नगरीय निर्वाचन के प्रथम दिन आज जौनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 10, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 06, कचगॉव में 36 एवं जफराबाद में 10 नामांकन पर्चे खरीदे गये एवं सदस्य पद हेतु जौनपुर नगर पालिका परिषद में 135, गौराबादशाहपुर 70, कचगांव में 50 एवं जफराबाद में 32 पर्चे खरीदे गए। शाहगंज नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 01 एवं सदस्य के लिए 66, खेतासराय में अध्यक्ष के 04 एवं सदस्य के 24 परिचय खरीदे गए। 

 मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 06 एवं सदस्य के लिए 8, नगर पंचायत मछलीशहर में अध्यक्ष के लिए 04 एवं सदस्य के लिए 18, मड़ियाहूं में अध्यक्ष के लिए 4 एवं सदस्य के लिए 39, रामपुर में अध्यक्ष के लिए 04 एवं सदस्य के लिए 33, बदलापुर में अध्यक्ष 10, सदस्य के 52, केराकत में अध्यक्ष पद के लिए 03, सदस्य के लिए 20 पर्चे खरीदे गए। कुल अध्यक्ष पद के लिये 98 एवं सदस्य पद के लिए 547 लोगो ने पर्चा खरीदा गया। आज किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन नहीं किया गया।

Related

जौनपुर 975573747104960265

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item