रक्तदान जीवनदान है: मोहम्मद सिराजुद्दीन
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_993.html
जौनपुर। रक्तदान को जीवनदान बताते हुए शीराजे हिन्द सहयोग फाण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी मोहम्मद सिराजुद्दीन ‘एमडी’ ने बताया कि खून की कमी से जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे ।
राजअजोर यादव को (आई0एम0ए0ब्लड बैंक जौनपुर में) मो0 सिराजुद्दीन ने एक यूनिट, अजीत श्रीवास्तव (शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय, जौनुपर में) को सौरभ सिंह ने एक यूनिट एवं रतन शर्मा ने एक यूनिट, सोनी (आई0एम0ए0ब्लड बैंक जौनपुर, श्रीराम मेमोरियल ब्लड एण्ड कम्पोनेंट सेंटर मछलीशहर, जौनपुर) को राजन ने एक यूनिट, हबीबा (शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय, जौनुपर में) को आर्यन सिद्दीकी ने एक यूनिट रक्तदान कर इन्हें जीवनदान दिया। सिराजुद्दीन ‘एमडी’ ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सौरभ सिंह, रतन शर्मा, राजन एवं आर्यन सिद्दीकी ऐसे स्वंय सेवक हैं जो शीराजे हिन्द सहयोग फाउण्डेशन की तरफ से 24 घण्टे जनसेवा के लिए तत्पर रहते हैं। हम इनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।