समय पर दवा और पोषण लेते रहें क्षयरोगी

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना भवन सभागार में क्षयरोग जागरूकता एवं पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलसचिव  ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा क्षयरोग उन्मूलन अभियान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहा है एवं प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत को क्षयरोग से मुक्त करने के अभियान में कदम से कदम मिलाकर अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। 
अध्यक्षीय उद्बोधन में वित्त अधिकारी  ने कहा क्षय रोगी समय पर दवा और पोषण लेते रहें जिससे वे शीघ्र ठीक हो सकें । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला के एमओआईसी डॉ अरुण कुमार ने क्षयरोगियों को क्षयरोग के विभिन्न लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.राकेश कुमार यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने किया। इस कार्यक्रम में करंजाकला, सदर और शाहगंज ब्लॉक के क्षयरोगियों सुनील वर्मा, आशीष प्रजापति, चंदा गुप्ता , मोलाई गौतम, रीना राजभर, कुलदीप चौहान, सुमित्रा यादव, चौधरी यादव, मीना निषाद आदि को पौष्टिक पोटली का वितरण किया गया । 

Related

जौनपुर 76023892862220657

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item