पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली गई रैली
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_978.html
जौनपुर। आदर्श नन्हकू राम महाविद्यालय रामगढ़ बरावा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे सप्त दिवसीय शिविर के छठवें दिन समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने अपने कैंपस स्थल पर प्रार्थना ,राष्ट्रगान ,व्यायाम, करके जलपान कर महाविद्यालय परिसर में पधारे मुख्य अतिथि रामजानकी मठ तिलौरा के मठाधीश श्री रविंद्र जी महाराज से बच्चों ने आशीर्वाद प्राप्त किया । अपने सम्बोधन में रवीन्द्र जी महाराज ने बच्चों को संस्कारवान और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनने का आह्वान किया। समस्त स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने स्वामी जी द्वारा बनवाई जा रही गौरी गौशाला के लिए अपनी यथाशक्ति के अनुसार आर्थिक सहयोग भी किया। स्वयं सेवकों और स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता और शिक्षा के सम्बन्ध में परिसर में नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।छात्रों ने पर्यावरण को बचाने और जैव विविधता को बनाए रखने तथा जल संरक्षण के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली कुंवरपुर तिराहे से होकर तिलौरा गांव होकर के अपने कैंप स्थल पर पहुंची।आज की रैली में जल ही जीवन है जल ही कल है जैसे नारों से पूरे क्षेत्र को स्वयं सेवकों ने गुंजायमान कर दिया। रैली के बाद समस्त स्वयंसेवकों ने दोपहर का भोजन बनाया और बड़ी सद्भावना के साथ सभी ने एक साथ मिलकर समूहिक रुप से भोजन किया।