ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_942.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग से छनेहता जाने वाले मार्ग पर सराय चौहान गांव के पास ट्रैक्टर की टक्कर से मार्ग किनारे बैठे वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते है कि मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे सराय चौहान निवासी शीतलदीन यादव पुत्र देवतादीन (75) अपने घर के पास मार्ग किनारे बैठे थे। छनेहता प्रायमरी स्कूल की ओर गिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर के अचानक अनियंत्रित हो जाने से बुजुर्ग के ऊपर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर मौके से भागने में सफल रहा । घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है इसमें उचित कार्यवाही की जा रही है।