पैरामिलिट्री फोर्स ने खेतासराय में किया फ्लैग मार्च
दरअसल 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र रामनवमी व 23 मार्च से पवित्र महीना रमजान के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
शासन के विशेष निर्देश पर शाहगंज के डिप्टी एसपी चोब सिंह, थानाध्यक्ष खेतासराय यजुवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक महंगू यादव, उप निरीक्षक हरिशंकर यादव, प्रेम शंकर यादव ने
पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ शाहगंजन गर के मुख्य चौराहा, श्रीरामपुर, गल्ला मंडी, आजमगढ़ रोड, कोतवाली चौराहा और खेतासराय कस्बे में खुटहन मार्ग, दीदारगंज मार्ग, मुख्य चौराहा से उत्तरी छोर पर काली मंदिर तक पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान आमजन को जागरूक करते हुए शाहगंज के पुलिस उपाधीक्षक चोब सिंह ने कहा कि सभी त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द के हैं। इस सौहार्द को बनाए रखने के लिए सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें। अगर कोई भी शरारती तत्व कहीं किसी प्रकार की हरकत करता है तो उसकी गोपनीय सूचना पुलिस को दें। शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
फ्लैग मार्च में उप निरीक्षक महंगू यादव, उप निरीक्षक हरिशंकर यादव, प्रेम शंकर यादव, कॉन्स्टेबल संदीप सिंह, राजकुमार यादव, दिनेश यादव, दिनेश सरोज, योगेश यादव, हेड कांस्टेबल सुभाष यादव, राकेश यादव अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।