प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित सभी बच्चे किये गये पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_929.html
जौनपुर। कल्याणी जन सेवा समिति सैदनपुर ने प्राथमिक विद्यालय फूलपुर के बच्चों की प्रतियोगिता परीक्षा करायी जहां प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रबन्धक जयमाला "प्रखर" ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कापी, पेन, पेन्सिल आदि शिक्षण सामग्री दिया गया। पुरस्कार पाकर छात्र—छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाध्यापक अनिल प्रताप यादव ने आयोजन समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में उत्साह एवं प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है। उपाध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि बच्चों को पुरस्कृत करना उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर देता है। उक्त का आयोजन राजकुमार सेठ द्वारा किया गया जहां विद्यालय के अध्यापक अकील रहमान, अध्यापिका किरण बाला, निधि मौर्या, वंदना पाठक, पूनम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।