चार प्रकार के दान मे रक्तदान भी एक महान दान होता है: डॉ आलोक सिंह
जौनपुर।तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवे दिन इंडियन एसोसिएशन एवं मेडिकल साइंस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अच्छी संख्या में बच्चों ने रक्तदान किया रक्तदान की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) आलोक कुमार सिंह स्वयं रक्तदान करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस संसार में चार प्रकार के दान मे रक्तदान भी एक महान दान होता है, जिससे किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है, प्राचार्य ने कहा कि सभी स्वयंसेवक को रक्तदान करना चाहिए, राष्ट्रीय सेवा योजना शैक्षिक जीवन की प्रथम पाठशाला है, इसमें दान देने की प्रवृत्ति की शुरुआत होती है।
सत्र के द्वितीय दिवस में पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर समर बहादुर सिंह रहे,मुख्य अतिथि के रूप मे प्रो.समर बहादुर सिंह ने कहा कि भारत देश संस्कृति और संस्कारों का संगम है, जहां भगवान भी अपने पिता के आदेशों का पालन करते हुए वन चले जाते हैं, उन्होंने कहा कि अनौपचारिक शिक्षा एवं व्यवहारिक शिक्षा ग्रहण करने का सबसे बड़ा माध्यम राष्ट्रीय सेवा योजना है,प्रो.समर बहादुर सिंह ने कहा कि समय का पालन अवश्य करना चाहिए, क्योंकि आप जितना समय को ध्यान देंगे, समय भी आपको उतना ही ध्यान देगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजीव रतन सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन डॉ.हरिओम त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम में डॉ.माया सिंह डॉक्टर महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ.विपिन सिंह, डॉक्टर जितेश कुमार सिंह एवं स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवीकाये उपस्थित रहे।