वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन चौकियां धाम में भक्तों ने टेका मत्था
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_907.html
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में वासंतिक नवरात्रि के प्रथम दिन बुधवार को हजारों भक्तों ने माता रानी के चरणों में मत्था टेका।इसके पहले प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का आरती—पूजन किया गया। देखा गय कि वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन—पूजन के साथ माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर बारी—बारी से दर्शन पूजन करते नजर आये। इस मौके पर एसपी सिटी बृजेश कुमार, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, लाइन बाजार थानाध्यक्ष आदेश त्यागी, चौकियां चौकी इंचार्ज चन्दन राय समेत तमाम पीएसी, पुलिसकर्मी आदि मेला सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।