शुचितापूर्ण मूल्यांकन हेतु आवश्यक कदम उठाया जाय : रमेश सिंह
इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल द्वारा जनपद के सभी मूल्यांकन केन्द्रों की निगरानी मजिस्ट्रेट द्वारा कराए जाने एवं मूल्यांकन केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की गयी, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया।पुन: प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीआईओएस से मुलाकात कर 23 फरवरी 2023 को दिए गए ज्ञापन और उसमें उल्लिखित मांगो के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। डीआईओएस द्वारा, प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में सभी मागों पर कार्रवाई गतिमान होने तथा यथाशीघ्र उसे पूरा करने का लिखित आश्वासन देते हुए मूल्यांकन कार्य में सहयोग करने और सेवारत संगठन द्वारा स्थानीय स्तर पर मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय वापस लेने का अनुरोध किया।तद् क्रम में जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा बैठक कर मूल्यांकन बहिष्कार वापस लेते हुए मूल्यांकन कार्य करने का निर्णय लिया गया और इससे प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में उ0प्र0मा0शि0संघ सेवारत के वाराणसी मंडल के संयोजक सरोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह,उपाध्यक्षगण क्रमशः दिलीप कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,गजाधर राय, ओमप्रकाश सिंह,आजम खान,कोषाध्यक्ष सैयद हसन सईद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।