सोहनी गांव के किसान ने लगाई के सुरक्षा की गुहार
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_86.html
केराकत जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सोहनी गांव निवासी किसान गौरव सिंह ने कोतवाली थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर स्वयं के सुरक्षा की गुहार लगाई है I पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है I
गौरव की शिकायत है कि उनके गांव का एक युवक उनकी जान का दुश्मन बन गया है l उसने उनके एक मित्र को ह्वाट्स्अप पर मैसेज भेजा है जिसमें उसने जल्द ही कुछ बड़ा करने की धमकी दी है l गौरव का आरोप है कि थानागद्दी पुलिस चौकी के प्रभारी उसे सह दे रहे हैं I पुलिस कर्मी आरोपी का नाम सुनते ही तमतमा कर भगा देते हैं।
गौरव ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी युवक ने घर में घुसकर उनकी वृद्ध माता पिता की पिटाई कर दी थी l जिसकी शिकायत करने पर वह उसकी जान का दुश्मन बन गया है और उसे ढूंढ रहा है l गौरव सिंह ने अपने ऊपर आसन्न खतरे को वाराणसी जोन के एडीजी रामकुमार को भी अवगत कराया है I