मध्यप्रदेश में आतंक का पर्याय बना आनन्द सागर को जौनपुर पुलिस ने किया ढ़ेर
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_853.html
जौनपुर। मध्यप्रदेश में आतंक का पर्याय बने चुके सुभाष यादव गैंग का शातिर अपराधी आनंद सागर को आज सुबह जौनपर और सतना पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर वाराणसी लखनऊ हाई वे पर अलीगंज गांव में हुआ। पुलिस के अनुसार 10 दिन पहले ही सतना मध्य प्रदेश में इस गैंग द्वारा हत्या के साथ 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया गया, जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था। इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि यह गैंग के द्वारा जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, सतना व आदि जनपदो में लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।थाना बक्शा अंतर्गत अलीगंज के पास तड़के हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश आनंद को हॉस्पिटल लाया गया जहां वह मृत घोषित किया गया। मारे गए बदमाश के ऊपर मध्यप्रदेश पुलिस ने 30 हजार रुपये इनाम घोषित किया था।
जौनपुर व सतना ,मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ ।