पुलिस लाइन में कार्यरत आरक्षी का हुआ निधन
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_847.html
जौनपुर। पुलिस लाइन में कार्यरत सिपाही की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर जहां विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी, वहीं परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल विजय शंकर तिवारी 59 वर्ष की पुलिस लाइन में अचानक तबीयत खराब हो गई। आरआई के सहयोग से साथी उन्हें जिला अस्पताल ले गये जहां उनकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक मिर्जापुर जनपद के रहने वाले थे। पुलिस द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को भेज दी गई है। मौत का कारण पता लगाने के लिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।