रमज़ान का दिखा चांद, पहला रोज़ा आज

 

जौनपुर। गुरूवार की शाम माहे रमज़ान का चांद दिखाई दिया तो मुस्लिम बाहुल्य इलाके में दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार की सुबह पहले रोजे की सहरी का इंतजाम करते हुए लोग बाजार में दिखाई पड़े तो वहीं शाम की इफ्तारी की तैयारी में लोग मशगूल दिखे। गौरतलब है कि माहे रमजान में मुस्लिम लोग तीस दिनों तक रोजा रखने के साथ साथ मस्जिदों व घरों में इबादत करते हुए अपने खुदा से दुआ मांगते हैं। यही वजह है कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने वालों की तादात रमजान में बढ़ जाती है तो वहीं तरावी पढ़ने का सिलसिला भी मस्जिदों में शुरू हो जाता है। इसमें लोग रोजाना कुरआन के पारों को पढ़कर पूरी कुरआन मुकम्मल करते हैं। मुस्लिम धर्मगुरू का कहना है कि माहे रमजान में अल्लाह जन्नत का दरवाजा खोल देता है और अपने बंदों की इबादत से खुश होकर हर एक वोह तोहफा देता है जो वोह दिल से ख्वाहिश रखता है। यही वजह है कि रमज़ान के पूरे महीने में लोग हर एक दूसरे की मदद करने के साथ साथ विशेष नमाज आमाल अदा करते हैं। इसी पवित्र माह में खुदा ने कुरआन शरीफ को दुनिया मंे उतारा था। ऐसे में रहमतों व बरकतों के इस महीने के आमद से सभी लोग खुश नजर आ रहे हैं।

Related

डाक्टर 5983107559489534933

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item