भगवान शिव ने विश्व कल्याण के लिये विष ग्रहण किया: शांडिल्य
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_778.html
जौनपुर। नगर के टाउन हॉल के मैदान पर चल रहे श्रीराम चरित मानस सम्मेलन में प्रवचन में देवरिया से पधारे अखिलेश मणि शांडिल्य ने शिव विवाह की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान शिव ने विश्व कल्याण के लिए विष ग्रहण किया, इसलिए वह देव नहीं, बल्कि महादेव कहलाये। जो मनुष्य समाज और परिवार में व्याप्त विषमताओं में सामंजस्य और समन्वय स्थापित कर जीवन जिया, वही शिव का सही मायने में भक्त है। प्रकाश चंद पांडेय ने धनुष भंग प्रसंग पर श्रीराम विवाह का सुंदर चित्रण प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र—मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मानस प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष जगदीश चंद्र गाढ़ा, अनिल हरिओम, रामाश्रय साहू, रमेश जायसवाल, संजय जेब्रा, गौतम सोनी, ओपी गुप्ता, डा. एमपी बरनवाल, राम नारायण सिंह, शशांक सिंह, शिवानंद मिश्रा, शेषमणि पांडेय सहित भक्त एवं महिलाएं उपस्थित रहे।