तीन दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_775.html
जौनपुर। रचना (ब्रांच आईआईडी) में भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ का शुभारम्भ बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज के विभागाध्यक्ष (गणित) डा. आशीष कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाकि एक शिक्षक का प्रथम कर्तव्य होता है कि शिक्षण कार्य शुरू करने से पूर्व कक्षा प्रबंधन का विशेष ध्यान रखे। कार्यक्रम को विद्यालय के अन्य प्रवक्ता पूनम श्रीवास्तव, सचिन यादव, गौतम चन्द आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर विद्यालय के विशेष शिक्षक तथा सभी शिक्षणार्थी मौजूद रहे।